Search
Close this search box.

गाजीपुर: जमनिया में डाकपाल से 70 हजार रुपये और सरकारी दस्तावेज लूटे, बदमाश फरार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: जनपद के जमनिया थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब अज्ञात बदमाशों ने डाक विभाग के डाकपाल से 70 हजार रुपये और सरकारी दस्तावेज लूट लिए। यह वारदात दरौली–रामपुर पुलिया के पास हुई।

जानकारी के अनुसार, दरौली शाखा के डाकपाल रोहित कुमार सोमवार दोपहर करीब सवा दो बजे बाइक से शाखा कार्यालय से उपडाकघर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिया के पास पहले से घात लगाए बैठे चार बदमाशों ने उन्हें रोककर रुपयों से भरा बैग छीन लिया और पैदल ही गांव की तरफ भाग गए।

अचानक हुई इस वारदात में डाकपाल गिर पड़े और घायल हो गए। उन्होंने किसी तरह पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका।

पीड़ित डाकपाल ने बताया कि बैग में ₹70,000 नगद, डाकघर के सरकारी दस्तावेज, एसपी व आरडी पासबुक, लेजर रजिस्टर, मंत्रा यंत्र और शाखा कार्यालय की चाबी रखी थी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि पैदल भागने की घटना को संदिग्ध मानते हुए आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है।

ब्यूरोचीफ – संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें