मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु संचालित मिशन शक्ति अभियान 5.0 (मेगा इवेंट) के तहत मिर्जापुर पुलिस ने एक प्रेरणादायक पहल की। इस अवसर पर सेठ द्वारका प्रसाद बजाज इंटर कॉलेज की कक्षा 8 की छात्रा कुमारी चित्रा भट्ठ ने थाना कोतवाली शहर में एक दिवसीय थाना प्रभारी का दायित्व संभाला।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान छात्रा चित्रा भट्ठ ने थाना कार्यालय का निरीक्षण कर कर्मियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने थाना परिसर में जनसुनवाई कर आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संवाद स्थापित किया।
इस विशेष पहल का उद्देश्य बालिकाओं में नेतृत्व, आत्मविश्वास और प्रशासनिक समझ विकसित करना है। साथ ही, पुलिस और समाज के बीच विश्वास तथा संवाद को मजबूत बनाना भी इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य रहा।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। एक युवा छात्रा को थाना प्रभारी की भूमिका में देखना न केवल प्रेरणादायक दृश्य था, बल्कि इससे समाज में यह संदेश गया कि आज की बेटियाँ हर क्षेत्र में नेतृत्व करने की क्षमता रखती हैं।









