वाराणसी: बड़ागांव पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर मंगलवार को सायंकाल गांगकला भट्ठा के पास से दहेज हत्या के मामले में वांछित तीन अभियुक्तों को उस समय हिरासत में ले लिया जब वह कहीं भागने की फिराक में खड़े थे।
मालूम हो कि बीते सोमवार को जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं थानाक्षेत्र अंतर्गत मुकुंदपुर गांव निवासी सुबास पटेल ने स्थानीय थाने पर दिये गये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया था कि मेरी पुत्री वर्षा की शादी दो वर्ष पूर्व बड़ागांव के चकखरावन गांव निवासी रोहित पटेल के साथ हुई थी>
जिसे ससुराल पक्ष के लोग आये दिन दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे और मांग पुरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने मेरी पुत्री की हत्या कर दी। इस मामले में बड़ागांव पुलिस ने उपरोक्त गिरफ्तारी स्थल के पास से दीनानाथ पटेल , रोहित पटेल और मुन्नी देवी को गिरफ्तार कर लिया है।