मिर्जापुर: ‘मिशन शक्ति’ विशेष अभियान फेज 5.0 के तहत ‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मिर्जापुर: जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत ‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में आई सभी महिलाओं व बालिकाओं की महिला आधारित मुद्दों पर शिकायतों को सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए शिकायतों का तत्काल निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा गया कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलताए व लापरवाही न बरती जाए। ‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’’ कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं द्वारा भी मन मे उठने वाले जिज्ञासा एवं अपना करियर चुनने से सम्बन्धित प्रश्न भी किया गया। जिलाधिकारी ने बालिकाओं के द्वारा पूछे गये सारे प्रश्नों का उत्तर बड़ी सरलता से दिया गया।

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही योजना के सम्बन्ध में जिला प्रोबेशन अधिकारी के द्वारा जानकारी दिया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जिसमें योजना की बढ़ाई गई। धनराशि के बारे मे एवं स्पान्सरशिप योजनाए पति के मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इसके साथ 18 वर्ष से कम उम्र के बालक एवं बालिकाओं के साथ हो रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने एवं अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी गई। उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090, 112, 1076 की जानकारी भी प्रदान की गई। दहेज प्रथा को समाप्त करने बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने, बालश्रम को रोकने के लिए सभी को जागरूक किया गया।

See also  क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच का विजेता बना हैदरा गांव

कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर सौम्या मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी संजय प्रसाद बरनवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, संरक्षण अधिकारी केंद्र प्रबंधक वन स्टाफ सेंटर, कोआर्डिनेटर चाइल्ड लाइन प्रोबेशन कार्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *