
वाराणसी: आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल के तत्वाधान और सम्पूर्ण जनहित विकास फाउंडेशन ट्रस्ट वाराणसी के सौजन्य से कल यानि वृहस्पतिवार को राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत मरीजों के मोतियाबिंद जाँच एवं ऑपरेशन (लेंस प्रत्यारोपण विधि) द्वारा किया जायेगा।
सम्पूर्ण जनहित विकास फाउंडेशन ट्रस्ट के डायरेक्टर शिवपाल शर्मा ने बताया की राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आँखों की जांच वर्ल्ड चेंजर अकेडमी ग्राम-सिंहोरवा(उत्तरी), पोस्ट- सरौनी, (गंगापुर) जिला- वाराणसी में समय 10 से 2 बजे तक किया जायेगा।
इस दौरान जांच के बाद जिन मरीजों को ऑपरेशन की आवश्यकता होगी उनको बस या कार के माध्यम से आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल (रिंग रोड फेज -1 माधोपुर गेल सी. एन. जी. के पास) वाराणसी लाया जायेगा।
वहीं इस कार्यक्रम में आये मरीजों को कुछ आवश्यक दस्तवेज अपने साथ लाने होंगे, जिसमें मरीज का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, मास्क और दवाईयां(अगर पहले से कोई दवा लेते हो) शामिल है। इस दौरान मरीजों के लिए उपचार एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था कराई जाएगी।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।