
वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा आज शिवपुर स्थित कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन कैंपस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पड़े हुए मलबे को हटाए जाने, कैंपस के अंदर सूखे हुए पौधे के स्थान पर ट्री गार्ड व्यवस्थित रूप से लगाते हुए दूसरा पौधा लगाए जाने, वाहनों की धुलाई हेतु प्लेटफॉर्म का निर्माण एवं बोरिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए।

उसके पश्चात नगर द्वारा दुर्गाकुंड तालाब के Welspun michigan Engineers कंपनी द्वारा आधुनिक तरीके से कराए जा रहे दुर्गाकुंड तालाब का सफाई व्यवस्था के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में तालाब में किए जा रहे सौंदर्यीकरण को मानक के अनुरूप कराए जाने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान मुख्य अभियंता नगर निगम, महाप्रबंधक जलकल, श्री अनिल यादव सहायक नगर आयुक्त एवं Welspun michigan Engineers कंपनी मौके पर उपस्थित थे।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।