मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़, देखें 297 मरीज

वाराणसी: महानिदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) डॉ. रतन पाल सिंह के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा जिले के विभिन्न चिकित्सालयों में मरीज देखे जा रहे हैं।

इस क्रम में शहरी सामुदायिक केंद्र शिवपुर, चौकाघाट व दुर्गाकुंड में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी की ओपीडी में भारी भीड़ देखने को मिल रही है, उन्होंने अब तक कुल 297 मरीज देखें तथा अन्य प्रशासनिक चिकित्साधिकारियों द्वारा 591 मरीज देखे गये।

उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा स्वयं तथा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं उप मुख्य चिकित्साधिकारियों द्वारा अपने प्रशासनिक दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ सप्ताह में तीन दिन यथासम्भव 02 घण्टे प्रति दिवस चिकित्सकीय कार्य किया जा रहा है।

जिले में कार्यरत समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा सप्ताह में 03 दिन 02 घण्टे ओपीडी में मरीजों का परीक्षण करते हुए चिकित्सकीय परामर्श दिया जा रहा है।

सीएमओ ने बताया कि मेरे द्वारा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड, चौकाघाट एवं शिवपुर, डॉ. संजय कुमार राय के द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुरा, भेलूपुर एवं एसवीएम चिकित्सालय भेलूपुर, डॉ. एसएस कनौजिया के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर, डॉ. एके मौर्या के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, सारनाथ एवं चौकाघाट, डॉ राजेश प्रसाद के द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मडुआडीह, डॉ. पीयूष राय के द्वारा टीबी यूनिट कबीरचौरा, डॉ. वाईबी पाठक के द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मडुआडीह, बजरडीहा एवं दुर्गाकुंड में प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक विभिन्न कार्य दिवसों में ओपीडी की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *