अहमदाबाद: बी.जे. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर हुए विमान हादसे ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। इस हादसे में जहां कई जूनियर डॉक्टरों की जान चली गई, वहीं कई छात्र-छात्राएं घायल भी हुए हैं। इन्हीं में से एक छात्र की मां रमीला बेन ने एएनआई से बातचीत में हादसे के समय की भयावह स्थिति को साझा किया।
रमीला बेन ने बताया, “प्लेन गिरा तो मेरा बेटा दूसरी मंज़िल से कूद गया। उसकी जान तो बच गई है, लेकिन उसको चोट लगी है।” हादसे के वक्त उनका बेटा लंच करने हॉस्टल के मेस में गया हुआ था। गौरतलब है कि, जिस बिल्डिंग पर विमान गिरा, वहीं मेडिकल हॉस्टल और मैस दोनों स्थित हैं। उस समय हॉस्टल में बड़ी संख्या में जूनियर डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ मौजूद थे। अचानक हुए हादसे में कई लोगों की जान चली गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए।
रमीला बेन का कहना है कि उनकी बेटे से फोन पर बात हुई है। बेटा सुरक्षित है, लेकिन चूंकि वह दूसरी मंज़िल से छलांग लगाकर जान बचाने की कोशिश कर रहा था, उसे चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि वह अभी तक अपने बेटे से मिल नहीं सकीं और बेटे की स्थिति को लेकर बेहद चिंतित हैं।
“मुझे नहीं पता कि उसे कितनी चोट लगी है। वो सिर्फ इतना कह पाया कि मैं ठीक हूं, लेकिन घायल हूं,” उन्होंने कांपती आवाज में बताया। हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस और राहत टीमों को तैनात किया गया है। अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है। प्रशासन ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।