Search
Close this search box.

Varanasi Road Accident: रिंग रोड पर दो ट्रकों की टक्कर में चालक की दर्दनाक मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: थाना लोहता क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोहरापुर के पास रिंग रोड पर शनिवार तड़के करीब 2:25 बजे दो ट्रकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरहुआ से अकेलवा की ओर जा रहे दो ट्रक (नंबर BR45GB1336 व BR28GB2527) ओवरटेकिंग के दौरान आमने-सामने भिड़ गए। दुर्घटना में ट्रक BR45GB1336 के चालक सुरेन्द्र यादव (उम्र 45 वर्ष), पुत्र घरभरन यादव, निवासी मोलनापुर नत्थनपट्टी, थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही थाना लोहता पुलिस और कोटवां चौकी से टीम मौके पर पहुंची। चौकी इंचार्ज पवन कुमार, SI अमित या, SI विपिन राय, SI आरिफ खान, व कांस्टेबल भागी चंद्र सहित टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं, दूसरे ट्रक (BR28GB2527) में सवार चालक दिवाकर यादव, पुत्र चंद्रभान यादव, निवासी ग्राम जैतपूर, थाना जैतपुर, जनपद अम्बेडकरनगर और हेल्पर सूरज गौंड, पुत्र राजेंद्र गौंड, निवासी ग्राम सुरीश, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर सुरक्षित हैं।

घटना स्थल पर किसी प्रकार की ला एंड ऑर्डर की समस्या नहीं पाई गई। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवहन व्यवस्था की सुरक्षा और ओवरटेकिंग के दौरान सावधानी बरतने की आवश्यकता पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें