मिर्जापुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर सोमेन बर्मा के निर्देशन में चलायें जा रहे ‘प्रोजेक्ट मिलन’ के तहत परिवार परामर्श केन्द्र को बड़ी सफलता मिली है। रविवार को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 10 बिछड़े दम्पत्तियों को परिवार परामर्श केन्द्र में हुई काउन्सिलिंग के बाद एक साथ रहने हेतु राजी हो गए, जो विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे।
परिवार परामर्श केन्द्र में प्रोजेक्ट मिलन काउंसिलिंग में होने वाली समस्त कार्यवाही के दौरान महिला निरीक्षक-शशि तिवारी, महिला उप निरीक्षक-रीता यादव, महिला मुख्य आरक्षी ममता तिवारी व सावित्री यादव, महिला आरक्षी कविता पाल व सपना, ओ0पी0 सुनीता देवी सहित सदस्यगण कृष्णा सिंह व निर्मला राय मौजूद रहीं।