मिर्जापुर: जिगना क्षेत्र बिहसड़ा बाजार मेन रोड के पास शिवकुमार हवाई स्वर्गीय शंकर हलवाई के दुकान में रात्रि 12:30 बजे के करीब आग लग गई। जिसमें सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं दुकान मालिक ने पड़ोसियों पर शक जताया है।
जानकारी के मुताबिक सड़क पर चलते राहगीरों ने देखा की दुकान के कमरे से धुआं निकल रहा है। जिसके बाद उन्होंने बगल के दुकानदारों को सुचना दी। सुचना पर पहुंची पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड को बुलवाया गया. काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाया गया। वहीं दुकान मालिक ने बताया कि हमारे पास पड़ोस के लोगों द्वारा आए दिन धमकियां बराबर मिल रही थी।