ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने 62 वर्ष की आयु में अपनी 16 साल छोटी पार्टनर जॉडी हेडन से शादी कर ली है। इसके साथ ही वे देश के इतिहास में पद पर रहते हुए विवाह करने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं।
यह विवाह कैनबरा स्थित प्रधानमंत्री आवास ‘द लॉज’ में बेहद निजी और भावुक माहौल में संपन्न हुआ। समारोह में केवल परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद थे।
एंथनी अल्बनीज और जॉडी हेडन लंबे समय से साथ हैं और कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में एक-साथ नज़र आते रहे हैं। दोनों ने अपने रिश्ते को औपचारिक रूप देने का फैसला ऐसे समय में किया, जब अल्बनीज ऑस्ट्रेलियाई राजनीति के सबसे प्रमुख चेहरों में से एक हैं।
शादी के बाद अल्बनीज और जॉडी ने इसे अपने जीवन का बेहद खास और व्यक्तिगत क्षण बताया। यह विवाह न सिर्फ राजनीतिक जगत बल्कि ऑस्ट्रेलियाई जनता के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है।





