गाजीपुर। जिले के मरदह थाना क्षेत्र से आगजनी की एक बड़ी खबर सामने आई है। मरदह गांव में शॉर्ट सर्किट के कारण एक मकान में अचानक आग लग गई, जिसमें करीब 50 हजार रुपये मूल्य का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी श्रीपत खरवार के घर के एक बंद कमरे में देर रात शॉर्ट सर्किट हुआ। घरवालों को इस बात का पता नहीं चला, जिससे आग धीरे-धीरे विकराल रूप लेती गई। जब कमरे से धुआं और लपटें बाहर निकलने लगीं, तब लोगों को घटना की जानकारी हुई।
घटना के बाद अफरातफरी मच गई। परिवार के लोग शोर मचाते हुए बाहर निकले और ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने बाल्टी और पाइप से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।
अगलगी की इस घटना में रजाई, गद्दा, बेड, पंखा, कपड़े, नकदी सहित पूरा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि सीमेंटेड शेड भी टूट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
ब्यूरो चीफ– संजय यादव









