गाजीपुर: जनपद के औड़िहार जंक्शन पर शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब प्लेटफॉर्म संख्या 5 पर स्थित चाय-पकौड़ी के स्टॉल का दरवाजा टूटा मिला। अज्ञात व्यक्ति ने बीती रात स्टॉल की कुंडी का नट-बोल्ट खोलकर अंदर घुसने की कोशिश की और शीशे तोड़ दिए। घटना की जानकारी सुबह हुई तो स्टॉल संचालक के चेहरे पर मायूसी छा गई।
स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि स्टॉल के अंदर रखे करीब छह हजार रुपये भी गायब हैं। हालांकि, पीड़ित व जीआरपी दोनों ने चोरी की घटना से इंकार किया है। गैबीपुर निवासी प्रभात मौर्य, जो प्लेटफॉर्म संख्या 5 पर चाय-पकौड़ी, पानी आदि का स्टॉल चलाते हैं, ने बताया कि गुरुवार की रात उन्होंने दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह जब वे पहुंचे, तो देखा कि किसी ने कुंडी का नट-बोल्ट पेचकस से खोलकर दरवाजा तोड़ दिया था।
सूचना मिलते ही जीआरपी चौकी इंचार्ज अभिषेक पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि “मामला मौखिक रूप से संज्ञान में है, किसी तरह की चोरी नहीं हुई है। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने खुन्नस में आकर नुकसान पहुंचाया है, इसलिए तहरीर भी नहीं दी गई है।”
रेलवे परिसर में इस तरह की घटनाओं से यात्रियों और वेंडरों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
ब्यूरो चीफ – संजय यादव









