टेस्ला और एक्स (पूर्व ट्विटर) के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बड़ा बयान देकर सियासी हलचल तेज कर दी है। मस्क ने ट्रंप के एक हालिया बयान को लेकर उनकी आलोचना करते हुए कहा है कि ट्रंप पर महाभियोग चलाया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी से ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस को अगला राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने की वकालत की है।
दरअसल, ट्रंप ने हाल ही में दिए एक बयान में सत्ता में आने पर अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ जांच और कार्रवाई की बात कही थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क ने एक्स पर लिखा, “ट्रंप का यह बयान सत्ता के दुरुपयोग को दर्शाता है और इसी आधार पर उनके खिलाफ महाभियोग चलाया जाना चाहिए।” मस्क का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एलन मस्क यहीं नहीं रुके, उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी को सलाह देते हुए कहा कि जेडी वेंस जैसे युवा और नीतिगत रूप से स्पष्ट नेता को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। मस्क का मानना है कि अमेरिका को नेतृत्व में नई सोच और स्थिरता की जरूरत है।