गाजीपुर: गर्मी के इस तीखे प्रकोप के बीच दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन स्थित देईया माई मंदिर परिसर में समाजसेवी एवं जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी निजामुद्दीन सिद्दीकी ने जनसेवा की एक सराहनीय मिसाल पेश की। उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर राहगीरों और क्षेत्रीय लोगों को नि:शुल्क नींबू शरबत पिलाया।
इस आयोजन का उद्देश्य तीखी धूप और तेज गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत पहुंचाना था। गर्मी के कारण जहां लोग प्यास बुझाने के लिए बोतलबंद पानी खरीदने को मजबूर हैं, वहीं कई गरीब तबके के लोग सड़कों और गलियों में नलों की तलाश करते नजर आते हैं। निजामुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, “यह हमारा छोटा सा प्रयास है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिले। ऐसे समय में हमें एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए।”
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गर्मी में यह ठंडा शरबत किसी संजीवनी से कम नहीं है। निजामुद्दीन सिद्दीकी की यह पहल न केवल राहत देने वाली रही, बल्कि समाजसेवा की प्रेरणादायक मिसाल भी बनी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राहगीरों और यात्रियों ने हिस्सा लिया और सभी ने उन्हें धन्यवाद व आशीर्वाद दिया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।