गाजीपुर: कुख्यात हेरोइन तस्कर और अपराध की दुनिया का पुराना खिलाड़ी सुधीर राय उर्फ बबलू अब सलाखों के पीछे है।
उत्तर प्रदेश शासन ने उसे “PIT-NDPS Act, 1988 की धारा 3(1)” के तहत निरुद्ध कर दिया है — यानी अब न जमानत, न राहत, सिर्फ जेल और कानून की पकड़।
सुधीर राय, पुत्र स्व. विश्वनाथ राय, निवासी बेटावरकला, थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर — यह नाम जिले के अपराध इतिहास में हेरोइन सिंडिकेट का सबसे बड़ा चेहरा बन चुका था।
हेरोइन, हथियार और गैंग — बबलू के काले साम्राज्य की खौफनाक कहानी
कभी 500 ग्राम तो कभी 1 किलो से ज्यादा हेरोइन
पिस्टल, मैग्ज़ीन, केमिकल्स और गैंगस्टर एक्ट तक
कई थाने में दर्ज हैं संगीन केस — और अब सीधा पीआईटी एनडीपीएस
अपराधिक इतिहास जो किसी फिल्म से कम नहीं-
थाना सुहवल — मु.अ.सं. 715/2021, NDPS + Arms Act
बरामदगी: 500 ग्राम हेरोइन, 32 बोर पिस्टल, दो मैग्जीन
थाना कोतवाली — मु.अ.सं. 09/2023, NDPS
बरामदगी: 1124 ग्राम हेरोइन, 4 लीटर एसीटिल क्लोराइड
थाना जमानियां — मु.अ.सं. 31/2024, NDPS
बरामदगी: 512 ग्राम हेरोइन
थाना कोतवाली — मु.अ.सं. 126/2024, गैंगस्टर एक्ट
अपराधियों के संगठित गिरोह का संचालन
अब कानून नहीं छोड़ेगा — शासन की सीधी चेतावनी
03 जून 2025 को शासन द्वारा जारी आदेश (संख्या: 308/01/2025-सी0एक्स0-5) के अनुसार, बबलू को “खतरनाक, संगठित और मादक पदार्थों का लगातार तस्कर” मानते हुए निरुद्ध किया गया। अब न कोई राहत मिलेगी, न ही अदालत से कोई रियायत ही मिलेगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।