Search
Close this search box.

गाजीपुर: जिले के 16 ब्लॉकों से आए 63 शिक्षकों के बीच कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। नगर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) में गुरुवार को षष्ठम् कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इसमें जिले के 16 ब्लॉकों से आए कुल 63 शिक्षकों ने अपनी कला, कल्पनाशक्ति और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया, जिसके बाद सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात शिक्षकों ने रंग-बिरंगे हस्तशिल्प, चित्रकारी, मिट्टी के मॉडल, खिलौने और आकर्षक पपेट्री प्रस्तुत कर निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन कलाकृतियों में सामाजिक संदेश, नैतिक शिक्षा और मनोरंजन का अद्भुत समावेश देखने को मिला।

नोडल आलोक कुमार ने कहा कि “कला और क्राफ्ट बच्चों की सृजनात्मकता को निखारते हैं तथा पपेट्री शिक्षा को सरल और आनंदमय बनाती है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ नई शिक्षा नीति 2020 की भावना को सार्थक करती हैं।”

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए विजेताओं को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

विजेता प्रतिभागी

  • उच्च प्राथमिक स्तर :
    • गणित – देवकली (सेहमलपुर) के अरविंद शर्मा
    • विज्ञान – खानपुर कंपोजिट स्कूल के रामजीत यादव
    • सामाजिक विषय – ताराडीह उप्रावि के विजय प्रताप सिंह
  • प्राथमिक स्तर :
    • भाषा विषय – मोहम्मदाबाद (छिछवां प्रावि) के नागेंद्र कुमार
    • गणित – सुहवल कंपोजिट स्कूल के राजेश दुबे

इस मौके पर डायट प्रवक्ता डॉ. मंजर कमाल, राकेश यादव, आलोक तिवारी, डॉ. अर्चना सिंह, अभय चंद्र सहित कई शिक्षाविद मौजूद रहे। संयोजक अभय चंद्रा ने विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, वहीं नोडल बृजेश कुमार ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

और पढ़ें