Search
Close this search box.

गाजीपुर: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से वृद्ध किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। थाना क्षेत्र के इमिलियां गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत पर जा रहे साइकिल सवार वृद्ध किसान को तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, नंदगंज के किशोहरी गांव निवासी 70 वर्षीय बिशुनी बिंद रोज की तरह साइकिल से खेत पर जा रहे थे। उनके पास खुद की जमीन नहीं थी, इसलिए वे बंटाई पर खेत लेकर खेती करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। सुबह जब वे साइकिल से खेत की ओर निकले और इमिलियां गांव पहुंचे, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही किसान सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और खून से लथपथ हो गए। स्थानीय लोगों और परिजनों ने उन्हें तत्काल सैदपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी और परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। बिशुनी बिंद अपने पीछे दो पुत्र छोड़ गए हैं। इनमें से एक पुत्र एक माह पूर्व ही रोजगार के लिए बाहर गया था, जिसे सूचना मिलते ही घर लौटने की तैयारी शुरू करनी पड़ी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें