बड़ी खबर: झांसी मेडिकल कालेज के शिशु वार्ड में भीषण आग से 10 बच्चों की मौत, कई झुलसे

झांसी: रानी लक्ष्मी बाई झांसी मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रेन वार्ड में शुक्रवार रात भीषण आग लग गयी। आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर 10 से 12 फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है। इस दौरान वार्ड में भर्ती बच्चों को निकालकर दूसरी जगह भर्ती किया गया है।

ये सभी बच्चे एनआईसीयू में भर्ती थे। वहीँ 37 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। घटना को गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने 12 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक झांसी के लिए रवाना हो गए है।

बता दें की आग इतनी भीषण थी की जालौन व आसपास के जिलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया। हादसा रात साढ़े 10 बजे करीब हुआ। 37 नवजात बच्चे सकुशल रेस्क्यू किए गए। डीएम ने 10 बच्चों की मौत की पुष्टि की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी कमिश्नर एवं डीआईजी द्वारा हादसे की जाँच कर 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। मौके पर डीएम, एसएसपी व अन्य अधिकारी मौजूद हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *