
Varanasi: वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के काशी जोन के आधा दर्जन चौकी प्रभारियों का तबादला कर दिया गया है। चौकी में जमे उपनिरीक्षकों को थानों में तैनाती दी गई है। वहीं थानों में अच्छा काम करने वाले उपनिरीक्षकों को चौकी की कमान सौंपी गई है। इससे कानून व्यवस्था सुदृढ़ होने की उम्मीद है।
चौकी प्रभारी मच्छोदरी उपनिरीक्षक विजय सिंह को थाना दशाश्वमेध भेजा गया है। वहीं दशाश्वमेध थाने में तैनात उपनिरीक्षक विकास मिश्रा को मच्छोदरी चौकी इंचार्ज बनाया गया है। इसी तरह चौकी प्रभारी लाटभैरव शुभेंदु दीक्षित का तबादला चौकी प्रभारी नाटी इमली के पद पर किया गया है। चेतगंज थाना में तैनात पार्थ तिवारी को चौकी प्रभारी लाटभैरव बनाया गया है।
गायघाट चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह को लंका थाना भेजा गया है। वहीं लंका थाना में तैनात एसआई प्रशांत गुप्ता को गायघाट चौकी प्रभारी बनाया गया है। अपराध नियंत्रण में फिसड्डी और लापरवाही पर कई थाना प्रभारियों पर गाज गिरने के बाद आधा दर्जन उपनिरीक्षकों के तबादले से महकमे में खलबली मची है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।