Varanasi: चितईपुर थाना अंतर्गत बीएचयू के हैदराबाद गेट के समीप बीजेपी पार्षद के सामने उसके बेटे को मनबढ़ों ने पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को शांत कराया। पीड़ित से तहरीर लेकर आरोपितों की तलाश में जुट गई। घटना के दौरान काफी देर तक हंगामा होता रहा।
वार्ड नंबर 54 नारिया से भाजपा पार्षद सुशीला देवी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि शाम 7:30 बजे बाईपास से हैदराबाद गेट की तरफ जा रही थी। उसी समय वहां एक पान की दुकान के पास कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी में धक्का मार दिया। जब भाजपा पार्षद के बेटे ने टोका तो बाइक सवार पार्षद और उनके बेटे राजीव सिंह पटेल को गाड़ी से खींचकर गाली गलौज करने लगे।
उन्होंने बताया कि जब यह विवाद चल रहा था, तभी बगल में मौजूद बियर की दुकान में मौजूद 15 से 20 लड़के बाहर आए और हमला करने लगे। उन्होंने बेटे को लात घूसे से मारा और उसके सोने की चेन को छीन कर मुंह पर भी वार किया। उन्होंने कुछ कीमती कागज और सामान भी गायब होने की बात कही है।
चितईपुर चौकी इंचार्ज संदीप कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तरफ से लिखित शिकायत मिली है। मौके से एक युवक भी पकड़ाया है, उससे पूछताछ की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपित युवकों की तलाश की जा रही है। वहां मौजूद बियर की दुकानों को तत्काल बंद कर दिया गया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।