
वाराणसी: सुभासपा मुखिया व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने प्रयागराज में आंदोलन कर रहीं यूपी पीसीएस की महिला अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर बयान दिया। उन्होंने उनकी मांगों को लेकर सीएम योगी से बात करने की बात कही। उन्होंने कहा कि योगी के सीएम पद से हटने को लेकर विपक्ष दिवा स्वपन देख रहा है। आल इज वेल, योगी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।
सुभासपा प्रमुख ने वाराणसी में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल को पास कराया। उसको लेकर अभी से जागरूक किया जा रहा है। जो बहुएं, बहन-बेटियां पढ़ी-लिखी हैं, उन्हें राजनीति में लाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर पर रोक नहीं लगाई है।
बल्कि ये कहा है कि बुलडोजर से पहले नोटिस भेजी जाए और प्रभावित लोगों को भी अपनी बात कहने का मौका दिया जाए। सरकार भी यही कर रही है, किसी की निजी संपत्ति पर बुलडोजर नहीं चला है। गुंडे-माफिया अथवा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष योगी के हटने का दिवा स्वप्न पिछले कार्यकाल से ही देख रहा है। हरियाणा चुनाव के समय ये बात कही जा रही थी, वहां बीजेपी जीत गई। अब विपक्ष महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के बाद योगी के हटने की बात कह रहा है, लेकिन विपक्ष की यह मंशा कभी पूरी नहीं होगी।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।