वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन पर बुधवार को “स्वच्छता उत्सव” की शुरुआत हुई। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। कार्यक्रम का नेतृत्व अपर मंडल रेल प्रबंधक बृजेश कुमार यादव, स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता और मंडल यांत्रिक अभियंता दिवाकर वार्ष्णेय ने किया।
अभियान की शुरुआत सभी रेल कर्मचारियों, सफाई मित्रों और यात्रियों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर की गई। इसके बाद स्टेशन परिसर में जागरूकता रैली निकाली गई। यात्रियों के बीच स्वच्छता से संबंधित पंपलेट्स वितरित किए गए और उन्हें सफाई के महत्व से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर एडीएसटीई प्रीतम सिंह, एई संकल्प उपाध्याय, आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप यादव, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक प्रशांत पंसारे, शिवशंकर कुमार, प्रभात कुमार, मुख्य टिकट निरीक्षक एस.के. पांडेय, सीपीएस विनोद यादव, सीएमआई सुबोध, सफाई प्रबंधक बबलू गिरी सहित कई रेलकर्मी मौजूद रहे।
स्वच्छता उत्सव के तहत स्टेशन को साफ-सुथरा और पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की कि वे सफाई अभियान में सहयोग करें और रेलवे स्टेशन को स्वच्छ रखने में भागीदार बनें।







