वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्थित अन्नपूर्णा माता मंदिर में विशेष हवन-पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 108 बटुकों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।
पूरे मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। मां अन्नपूर्णा के समक्ष 75 किलो का विशेष लड्डू भोग स्वरूप अर्पित किया गया। श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर मां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की समृद्धि और प्रगति की प्रार्थना की।
पूजन के उपरांत मंदिर में उपस्थित भक्तों के बीच लड्डू का वितरण किया गया। इस धार्मिक आयोजन में भक्तों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही और वातावरण ‘जय मां अन्नपूर्णा’ व ‘भारत माता की जय’ के जयकारों से गूंजता रहा।









