
वाराणसी: एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी के मेहंदीगंज सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंच चुके है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया व सुरक्षा व्यवस्था का ज्यादा लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने मैप के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी व्यवस्था की मुकम्मल जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी सप्ताह में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दौरा प्रस्तावित है। इस दौरे में पीएम वाराणसी को हजारों करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।