Search
Close this search box.

गाजीपुर: निजीकरण के खिलाफ विद्युत कर्मीयों ने किया कार्य बहिष्कार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन द्वारा उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर के द्वारा विद्युत विभाग के निजीकरण के विरोध में केंद्र के दिशा निर्देशानुसार आज दिनांक 20.05.2025 अधीक्षण अभियंता कार्यालय लाल दरवाजा पर एकदिवसीय कार्य बहिष्कार किया गया, जिसमें जनपद गाजीपुर के सभी खंडों के सभी अवर अभियंतायों ने शिरकत किया।

संगठन के बैनर तले जनपद के समस्त अवर अभियंताओं एवं प्रोन्नत सहायक अभियंताओं द्वारा एकजुट होकर प्रबंधन द्वारा चलाए जा रहे पीपीपी मॉडल का परीक्षण ,फेशियल अटेंडेंस तथा निजीकरण की प्रस्ताव हेतु गलत ढंग से नियुक्त किए कंसलटेंट/ट्रांजैक्शन एडवाइजर की नियुक्ति की निविदा निकाले जाने का विरोध किया गया ज्ञात हो कि पूर्व में वर्ष 2018 व 2020 में उत्तर प्रदेश में सरकार शासन ऊर्जा प्रबंधन एवं संगठनों के बीच स्पष्ट सैद्धांतिक समझौता/सहमतिया हुई थी कि ऊर्जा क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई भी निजीकरण नहीं किया जाएगा।

परंतु पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल डिस्काम का निजीकरण का प्रस्ताव एवं कंसलटेंट की नियुक्ति पूर्णतया असंवैधानिक एवं सहमतियों का खुला उल्लंघन है निजीकरण गरीब विद्युत उपभोक्ताओं, किसान आम जनमानस एवं कर्मचारी हित में बिल्कुल भी नहीं उक्त निविदा को निरस्त करने तथा निजीकरण का प्रस्ताव वापस किए जाने हेतु ऊर्जा प्रबंधन का जमकर विरोध किया गया। जिसमें जनपद अध्यक्ष मिथिलेश यादव एवं जनपद सचिव इंद्रजीत पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

वहीं गाजीपुर नगर के उपकेंद्र लोटन इमली पर तैनात अवर अभियंता रंजीत यादव के निधन पर दो मिनट का शोक सभा भी संगठन द्वारा किया गया। इस विरोध सभा में प्रबंधन को कड़े तौर पर हिदायत दी गई कि निजीकरण का रवैया बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है ना तो आगे बर्दाश्त किया जाएगा आज के विरोध सभा में इंजीनियर अभिषेक केशरवानी, इंजीनियर रामप्रवेश चौहान, इंजीनियर मनोज पटेल, इंजीनियर इंदल राम, इंजीनियर दीपक कुमार, इंजीनियर ताराशंकर, इंजीनियर एस.के.सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें