वाराणसी: शिक्षा प्रेरणा महिला संकुल समिति, भुल्लनपुर में आज दिनांक 06 जून 2025 को आमसभा का आयोजन किया गया। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के वार्षिक लेखा-जोखा की समीक्षा की गई तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कार्य योजना तैयार की गई।

कार्यक्रम का संचालन संकुल प्रबंधक कविता त्रिपाठी एवं किरण देवी द्वारा किया गया। इस मौके पर काशी विद्यापीठ ब्लॉक के अंतर्गत 19 ग्राम संगठनों की महिला स्वयं सहायता समूहों की सक्रिय भागीदारी रही। वहीं समिति की अध्यक्ष राधिका देवी, कोषाध्यक्ष रीमा देवी व लेखपाल अनिशा देवी की मौजूदगी रही।

खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार यादव, एडीओ डब्ल्यू जयश्री, वैशाली गुप्ता, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) से सोनिका राणा, ब्लॉक मिशन प्रबंधक अतुल कुमार पांडेय, प्रियंका कुशवाहा और प्रवीण सिंह कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

खण्ड विकास अधिकारी यादव ने बैठक में आरएफ, सीआईएफ और ऋण वापसी जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की। वहीं नाबार्ड की डीडीएम सोनिका राणा ने उपस्थित महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

इस आमसभा के माध्यम से समूह की महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण, वित्तीय जागरूकता और सरकारी योजनाओं की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई, जिससे वे अपने जीवन और समुदाय के विकास में सक्रिय भूमिका निभा सकें।
कार्यक्रम की तस्वीरें-









Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।