गाजीपुर: बिरनो थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के ग्रामीण और किसान बुरी तरह से परेशान हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की गश्त पूरी तरह से नाकाफी है, जिसके चलते चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

ताजा मामला बिरनो क्षेत्र के बद्दूपुर गांव का है, जहां बीते 48 घंटे के भीतर दो किसानों की टू हॉर्स पावर (2HP) की मोनोब्लॉक मोटरें चोरी हो गईं।
बद्दूपुर निवासी तेजप्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार देर रात अज्ञात चोर खेत में लगी मोटर चुरा ले गए। शुक्रवार सुबह जब वे खेत पर पहुंचे तो चोरी का पता चला। इससे एक दिन पहले इसी गांव के लालजी सिंह की भी मोटर चोरी हो चुकी थी, जो महज 200 मीटर की दूरी पर खेत में लगी थी।

लगातार हो रही इन चोरी की घटनाओं से किसानों में गहरी दहशत है। धान की खेती के लिए जहां किसान खेतों में जुटे हैं, वहीं अब चोरी के डर से कई किसानों को रात खेतों में गुजारनी पड़ रही है।
इस संबंध में थाना प्रभारी बालेंद्र कुमार ने कहा कि चोरी की सूचना मिली है, पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही अज्ञात चोरों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और चोरी की घटनाओं पर तुरंत अंकुश लगाया जाए, ताकि किसान सुरक्षित माहौल में खेती कर सकें।