वाराणसी: विधानसभा रोहनिया क्षेत्र के कंदवा में शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने दो सड़क परियोजनाओं का विधिवत हवन-पूजन के साथ शिलान्यास किया। यह कार्य काशी के सांसद नरेंद्र मोदी के सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के अंतर्गत कराया जा रहा है।

पहली परियोजना के तहत कंदवा दक्षिणीपुरा में बूथ अध्यक्ष गोपाल पटेल के मकान से घूरे पटेल के आवास तक 55 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण लगभग 3.29 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।

वहीं दूसरी परियोजना के अंतर्गत तुलसी नगर कॉलोनी पंचकोशी रोड से इंडियन स्कूल तक 76 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण 5.24 लाख रुपये की लागत से होगा।
कार्यक्रम के दौरान हंसराज विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी लोगों को दी और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को बताया।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह पटेल, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल पटेल, जितेंद्र केशरी, अनिल सिंह, प्रभु पटेल, सुधीर वर्मा राजू, शशि मौर्य, कमलेश पाल, गोपाल पटेल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने इन विकास कार्यों का स्वागत करते हुए सांसद और स्थानीय प्रशासन का आभार जताया।