Search
Close this search box.

गाजीपुर: बहरियाबाद पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक युवक को दबोचा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। जनपद में अपराध और अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बहरियाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने अवैध शराब ले जाते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।

घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, 02 नवंबर 2025 को उपनिरीक्षक अशोक कुमार शुक्ल हमराह पुलिस बल के साथ क्षेत्र में वांछित व वारंटियों की तलाश एवं भ्रमण पर थे। इस दौरान बघांव तिराहे के पास पुलिस टीम ने संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी ली, जिसमें उसके पास से 10 लीटर नाजायज शराब बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान
गिरफ्तार युवक की पहचान रविकांत उर्फ होलन पुत्र तिन्ना, निवासी ग्राम बेलहरा, थाना बहरियाबाद, जनपद गाजीपुर, उम्र लगभग 19 वर्ष के रूप में हुई है।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

ब्यूरोचीफ: संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें