Search
Close this search box.

गाजीपुर के खिलाड़ियों ने 69वीं प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में फिर बजाया डंका, 1 स्वर्ण व 1 कांस्य पदक पर कब्जा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। प्रयागराज में चल रही 69वीं प्रदेश स्तरीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रविवार को गाजीपुर जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम एक बार फिर रोशन किया। इन पदकों के साथ अब तक जिले के कुल पदकों की संख्या 7 हो गई है — जिसमें 2 स्वर्ण, 2 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल हैं।

नंदनी और प्रिया ने दिलाया गौरव
टीम मैनेजर नेसार अहमद फैज और टीम कोच रुद्रपाल यादव ने बताया कि वाराणसी मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए नंदनी राजभर ने अंडर-17 वर्ग की 800 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता। वहीं प्रिया राय ने 200 मीटर दौड़ में दमदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।

अभी बाकी हैं उम्मीदें:
टीम कोच ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन भी गाजीपुर की बालिकाओं से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। अंडर-17 बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में नंदनी राजभर, 3000 मीटर वॉक में खुशबू यादव और अंडर-19 वर्ग में निवेदिता राय से पदक जीतने की प्रबल संभावना है।

जिले में खुशी की लहर:
जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीप्रकाश सिंह ने खिलाड़ियों की इस सफलता पर टीम मैनेजर, कोच, शारीरिक शिक्षकों और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।

वहीं क्रीड़ा सचिव आकाश सिंह, अंजनी सिंह, गौरव सिंह, तरुण सिंह, इन्द्रजीत, मनोज यादव, उदय शर्मा, रामपलट यादव, हिमांशु सिंह, सुनील कुमार, अखिलेश यादव, रामाशीष यादव, अकबर अली, रणजीत चौहान, संजय चौरसिया समेत अन्य ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

खेल जगत में बढ़ रहा गाजीपुर का मान
लगातार प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में गाजीपुर के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से जिले में खेलों के प्रति रुचि और जोश बढ़ रहा है।

ब्यूरोचीफ– संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें