गाजीपुर। सैदपुर क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के होनहार खिलाड़ी यश प्रजापति ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। नागालैंड में 28 से 31 अक्टूबर तक आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता (School Games Federation of India) में यश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 आयु वर्ग के 32 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर न केवल अकादमी बल्कि पूरे गाजीपुर जिले को गौरवान्वित किया है।

देशभर के खिलाड़ियों को दी मात
यश प्रजापति ने इस प्रतियोगिता में अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के खिलाड़ियों को मात देकर सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और कांस्य पदक अपने नाम किया।
खेल और शिक्षा दोनों में अव्वल
औड़िहार के पास चकियां नेवादा निवासी योगेश प्रजापति (विद्युतकर्मी) और समता प्रजापति के पुत्र यश की बड़ी बहन तेजस्विनी प्रजापति भी राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो खिलाड़ी हैं। दोनों भाई-बहन औड़िहार के इंटर कॉलेज में अध्ययनरत हैं और प्रतिदिन गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी में लगभग चार घंटे अभ्यास करते हैं।
अकादमी निदेशक ने की प्रशंसा:
गौतम स्पोर्ट्स अकादमी व छात्रावास के निदेशक अमित सिंह बंटी ने बताया कि यश और तेजस्विनी दोनों ही अत्यंत अनुशासित और मेहनती खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्विनी का चयन भी उत्तर प्रदेश स्कूल की अंडर-17 टीम में एसजीएफआई नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हुआ है, जो जिले के लिए गौरव की बात है।
गौतम सेवा फाउंडेशन करेगी स्वागत
गौतम सेवा फाउंडेशन की अध्यक्ष उमा सिंह ने बताया कि नागालैंड से लौटने पर यश प्रजापति का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा।
जिले के लिए प्रेरणा बने यश
यश की इस उपलब्धि ने जिले के युवा खिलाड़ियों में उत्साह का संचार किया है। ताइक्वांडो को लेकर बढ़ती रुचि और अनुशासन के चलते गाजीपुर अब खेल के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बना रहा है।
ब्यूरोचीफ – संजय यादव









