गाजीपुर। क्षेत्र के करहिया निवासी भाजपा के बूथ अध्यक्ष स्व. राकेश सिंह के असामयिक निधन पर भाजपा गाजीपुर के प्रतिनिधिमंडल ने उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पार्टी की तरफ से जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने परिजनों को 1.5 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान कर ढाढस बंधाया।
जिलाध्यक्ष ने दिवंगत बूथ अध्यक्ष के तीन साल के इकलौते पुत्र और दोनों नन्हीं बेटियों को पुचकारते हुए ढाढस बंधाया। उन्होंने मृतक की मां विंध्याचली देवी और पत्नी शशि सिंह से कहा कि भाजपा हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है और हर प्रकार का सहयोग करेगी।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि “भाजपा का कार्यकर्ता संगठन की सेवा पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करता है। राकेश सिंह का जीवन भी संघर्षशील था, और हम ऐसे ही अपने जुझारू बूथ अध्यक्ष के असामयिक निधन पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।”
बीते 18 सितंबर को 34 वर्षीय राकेश का निधन करंट लगने से हुआ था। दुर्भाग्यवश, 30-31 वर्ष पूर्व उनके पिता योगेंद्र सिंह का भी इसी प्रकार की दुर्घटना में निधन हुआ था।
इस मौके पर जिपं अध्यक्ष सपना सिंह, भानुप्रताप सिंह, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, पारसनाथ राय, शशिकांत शर्मा, अच्छेलाल गुप्ता, विष्णु प्रताप सिंह, मनोज सिंह, आशुतोष चौबे, जितेन्द्र उपाध्याय, संजय सिंह, विकास सिंह, राकेश राय, पप्पू चौबे, भक्ति सिंह, सत्यजीत सिंह सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।









