
गाजीपुर: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा द्वारा आदर्श बौद्ध इण्टर कालेज छावनी लाइन, सावित्री बालिका इण्टर कालेज बरहपुर नंदगंज समेत कई विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान अधिकारीयों द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर स्थापित स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रो व परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारियों को ब्रीफ कर परीक्षा सकुशल, शांतिपूर्ण/शुचितापूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।