गाजीपुर: जनपद में अपराधियों की अब खैर नहीं। पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। मंगलवार 21 मई 2025 को थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस ने दो ऐसे वारण्टियों को उनके घर से दबोच लिया, जो वर्षों से कानून को ठेंगा दिखा रहे थे।
उप निरीक्षक भगवती सिंह के नेतृत्व में चली इस कार्यवाही में फरार चल रहे ओमप्रकाश और राजकुमार जायसवाल उर्फ छोटू निवासीगण कामूपुर थाना करीमुद्दीनपुर को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्त फौजदारी मुकदमा संख्या 500/18 में वांछित थे, जिन पर धारा 337, 452, 504, 506 IPC के तहत मुकदमा पंजीकृत था।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।