गाजीपुर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के भांजे आलोक मिश्रा के 16 वर्षीय पुत्र आरव सिंह ने कथित तौर पर कानपुर स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, मौके से एक छोटा नोट बरामद हुआ है, जिसमें आरव ने लिखा है कि “पुलिस मेरी मृत्यु से पहले लिखे गए नोट्स की जांच करे।” इस नोट के बाद जब परिजनों ने आरव का मोबाइल चेक किया तो उसमें अंग्रेजी में लिखा एक लंबा संदेश मिला, जिसमें उसने बताया था कि वह काफी समय से मानसिक रूप से परेशान था और उसे “तीन-चार अज्ञात लोग सपनों में दिखाई देते हैं जो उसे और उसके परिवार को नुकसान पहुँचाने की धमकी देते हैं।”
परिवार के अनुसार, आरव स्टेट लेवल तैराक (Swimmer) भी था और पढ़ाई में भी अव्वल था। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को हर एंगल से जांचने में जुटी है।
कानपुर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की तकनीकी जांच की जा रही है, ताकि आत्महत्या की वास्तविक वजह का पता लगाया जा सके।
ब्यूरोचीफ – संजय यादव









