Search
Close this search box.

गाजीपुर: किसानों को मिलेगा अनुदान पर बीज, 19 केंद्रों से मिल रहा लाभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। रबी सीजन की तैयारी में जुटे किसानों के लिए राहत भरी खबर है। कृषि विभाग ने इस वर्ष भी किसानों को अनुदान पर गेहूं, चना, मटर और सरसों का बीज उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। विभाग ने जिले के 16 राजकीय कृषि बीज गोदामों के साथ-साथ तीन अतिरिक्त केंद्र (मरदह, कासिमाबाद और जंगीपुर) पर भी बीज वितरण की व्यवस्था की है।

जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि रबी अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से उच्च गुणवत्ता वाले बीज अनुदान दर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय सरसों, चना और मटर की बुवाई के लिए सबसे उपयुक्त है, इसलिए किसान बिना विलंब के अपने-अपने विकास खंड के बीज गोदामों से बीज प्राप्त कर लें।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसान बुवाई में देरी करते हैं, तो रोग, कीट व पाले के प्रकोप के कारण उत्पादन में कमी आने की संभावना रहती है। गेहूं की खेती करने वाले किसानों के लिए भी सलाह दी गई कि 15 नवंबर तक बुवाई पूरी कर लें, क्योंकि देर से बुवाई करने पर तापमान बढ़ने से दाने पतले हो जाते हैं और उत्पादन घट जाता है।

सीडीओ ने बताया कि सरसों की खेती करने वाले किसान एनपीएस उर्वरक (नाइट्रोजन, फास्फोरस और सल्फर युक्त) का प्रयोग करें, जिससे फसल का उत्पादन और तेल की मात्रा दोनों बढ़ जाती हैं। यह उर्वरक जनपद की सभी सहकारी समितियों और निजी केंद्रों पर उपलब्ध है।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जिले में यूरिया और डीएपी की कोई कमी नहीं है, किसान अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी केंद्र से पास मशीन में अंगूठा लगाकर आसानी से उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं।

ब्यूरोचीफ– संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें