गाजीपुर: डीएलएड परीक्षा के दूसरे दिन 3159 में 405 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, केंद्रों पर दिखी सख्ती। डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को सादात क्षेत्र के तीन परीक्षा केंद्रों पर सख्ती का असर दिखा। कुल 3159 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 405 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
सह जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद कुमार ने दिनभर विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में नकलविहीन परीक्षा संपन्न हुई।
राजकीय हाईस्कूल सादात केंद्र की व्यवस्थापक मंजू प्रकाश ने बताया कि
- प्रथम पाली (विज्ञान) में 256 में से 39 अनुपस्थित,
- द्वितीय पाली (गणित) में 256 में से 49 अनुपस्थित,
- तृतीय पाली (सामाजिक अध्ययन) में 241 में से 34 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
इस केंद्र पर जीजीआईसी सौरी के शिक्षक आलोक कुमार स्टैटिक मजिस्ट्रेट और सर्वोदय इंटर कॉलेज हुरमुजपुर के शिक्षक मनीष कुमार सिंह बतौर पर्यवेक्षक तैनात रहे।
वहीं श्री महंत शिवदास उदासीन इंटर कॉलेज (समता) में
- विज्ञान में 416 में से 45,
- गणित में 392 में से 43,
- सामाजिक अध्ययन में 378 में से 42 छात्र अनुपस्थित रहे।
केंद्र व्यवस्थापक राजेश सिंह यादव ने बताया कि बैजल बघेल इंटर कॉलेज मिर्जापुर के शिक्षक रमेश कुमार पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे।
तीसरे केंद्र बापू इंटर कॉलेज सादात में
- विज्ञान में 430 में से 51,
- गणित में 405 में से 54,
- सामाजिक अध्ययन में 385 में से 48 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
केंद्र व्यवस्थापक उदयभान सिंह के अनुसार, यहां हुरमुजपुर के शिक्षक रविन्द्र प्रताप तिवारी पर्यवेक्षक और जीजीआईसी रामपुर बलभद्र की शिक्षिका किरन यादव बतौर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात थीं। परीक्षा केंद्रों पर प्रशासनिक सख्ती के चलते परीक्षाएं नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुईं।







