गाजीपुर: सैदपुर ब्लॉक के गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में क्रीड़ा भारती की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मिसेज इंडिया 2024 का खिताब जीत चुकीं मधु यादव को मातृशक्ति खेल आयाम की जिला प्रमुख नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष संजय राय ने मधु यादव के नाम की घोषणा की और उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मातृशक्ति आयाम के अन्य पदाधिकारियों को भी शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की गई। गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए एकेडमी प्रतिबद्ध है।
तीन राष्ट्रीय स्तर की ब्यूटी प्रतियोगिताएं जीत चुकीं मधु यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओं को खेलों में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताइक्वांडो, क्वान डी को, बॉक्सिंग, भारोत्तोलन, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती और अन्य पारंपरिक खेलों को न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित करने की योजना है।
उन्होंने यह भी कहा कि ग्लैमर क्षेत्र में कैरियर की संभावनाओं के लिए ग्रामीण बालिकाओं को सकारात्मक माहौल उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष संजय राय ने कहा कि, “देश के पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करने और ग्रामीण प्रतिभाओं को वैश्विक मंच तक पहुँचाने के लिए सरकार और क्रीड़ा भारती मिलकर कार्य कर रहे हैं।”
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विन्देश्वरी सिंह, डॉ. सुधा सिंह, बृजबाला सोनी, अभय सिंह, सरिता यादव, जयशंकर यादव, डॉ. सचिन सिंह, आनंद यादव भीम, गौतम सेवा फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष प्रिया सिंह, ममता यादव, बिंदु राजभर, खुशी मोदनवाल, शिवम दुबे, आलोक सिंह आदि मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।