गाजीपुर: शासन की महत्वाकांक्षी योजना फॉर्मर रजिस्ट्री में सैदपुर तहसील की प्रगति सही न मिलने पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा नाराजगी के बाद बुधवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड़ ने अपने कार्यालय में सभी जिम्मेदारों संग बैठक की। इस दौरान बैठक में देवकली बीडीओ के अनुपस्थित होने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि बहाने बनाने पर उनके खिलाफ रिपोर्ट भेजी जाएगी।
बुधवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने तहसीलदार देवेंद्र यादव सहित नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, सैदपुर बीडीओ धर्मेंद्र यादव, एडीओ, एडीओएजी आदि के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी जिम्मेदारों से कहा कि फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य काफी धीमा हो रहा है। इस तरह की प्रगति स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने सभी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अपने अंडर के सभी सर्वेयरों से प्रतिदिन कम से कम 100 गाटा पर काम कराना है। अगर इससे कम कार्य होना पाया गया तो उनके खिलाफ रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर भेजी जाएगी। इसके बाद बैठक से अनुपस्थित देवकली के बीडीओ फटकार लगाई।
देवकली बीडीओ को फोन करने पर उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से कहा कि उनके पास रेवतीपुर का अतिरिक्त चार्ज है तो इस बात पर फटकारते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि ड्यूटी के नाम पर काम से बचिए मत आईए। ऐसा नहीं करेंगे तो खिलाफ में रिपोर्ट भेजी जाएगी।
इसके बाद आईजीआरएस के मामलों के निस्तारण को लेकर भी सख्त चेतावनी दी। निर्देश दिया कि प्रतिदिन ग्राफ बनाकर कार्य करें व उसकी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।