वाराणसी: ग्राम नाथूपुर में 3 अप्रैल को बंद मकान में ताला तोड़कर आभूषण व नगदी चोरी हुई थी। जिसके बाद पीड़ित द्वारा थाना मंडुवाडीह थाने में 4 अप्रैल को मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।
बता दें कि, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश में करीब 400 सीसीटीवी कैमरे देखे गए। ऐसे में मुखबिर की सूचना पर एक बाईक पर दो बदमाश सवार मंडाव की तरफ से जलाली पट्टी की तरफ जाते हुए दिखाई दिए।सूचना पर पहले से मौजूद पुलिस बल द्वारा चेकिंग की गई, बाइक को रोकने का इशारा किया गया बाइक वाले नहीं रुके तथा बाइक पीछे की ओर घूमाकर भागने लगे।
इस दौरान हरबराहट में उनकी बाइक फिसल गई तथा बाइक गिर जाने के बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने फायर किया तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसका नाम पूछने पर शनि धरिकार बताया तथा उसका दूसरा साथी राकेश पटेल झाड़ व अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया।
वहीं पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि पकड़े गये आरोपी के खिलाफ पहले से करीब 18 अभियोग पंजीकृत है, साथ ही घटना का अपने साथियों के साथ होने का इकबाल किया। जिसके कब्जे से चोरी के आभूषण व एक आदत तमंचा व कारतूस मिला है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।