वाराणसी में 7.5 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, होली पर बड़ी मात्रा में खपाने की थी तैयारी

वाराणसी: उत्तर प्रदेश पुलिस की मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत वाराणसी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना लंका पुलिस और एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) गाजीपुर की संयुक्त टीम ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 1.534 किलोग्राम चरस बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 7.5 लाख रुपये बताई जा रही है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बुधवार को राम जानकी मंदिर, अस्सी नाला, सियाराम डेरी के पीछे एक संदिग्ध युवक को रोका। तलाशी लेने पर उसके बैग से भारी मात्रा में अवैध चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह नशीला पदार्थ नेपाल से लाता है और इसे अपने साथियों को बेचता है, जो इसे अन्य लोगों तक पहुंचाते हैं।

गिरफ्तार युवक का नाम आलोक राज चौबे (20) है, जो बिहार के बक्सर जिले का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/29 के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस पूछताछ में आलोक राज चौबे ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से इस कारोबार में शामिल है। उसने बताया कि नेपाल से लाकर वह वाराणसी और आसपास के इलाकों में चरस बेचता और इससे अच्छी कमाई करता है। पुलिस अब उसके अन्य साथियों का पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रही है।

इस सफल कार्रवाई में क्षेत्राधिकारी एएनटीएफ वाराणसी राजकुमार त्रिपाठी, थाना लंका प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र, निरीक्षक सुरेंद्र नाथ सिंह (एएनटीएफ गाजीपुर), चौकी प्रभारी नगवा उपनिरीक्षक शिवाकर मिश्र समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।
 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *