वाराणसी: वरूणा जोन से 5 चौकी प्रभारियों समेत 10 सब इंपेक्टरों का तलाबदला किया गया है। चौकी प्रभारियों व दरोगाओं को अन्यत्र भेजा गया है। उन्हें कार्यभार ग्रहण कर तत्काल रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।
सारनाथ थाना में तैनात एसआई अमृत राज को चौकी प्रभारी पहड़िया बनाया गया है। इसी तरह चौकी प्रभारी चांदमारी प्रशांत पांडेय को चौकी प्रभारी लालपुर, चौकी प्रभारी चांदपुर जितेंद्र कुमार वर्मा को चौकी प्रभारी चांदमारी बनाया गया है।

शिवपुर थाने में तैनात दरोगा अंकुर कुशवाहा को चौकी प्रभारी चांदपुर, लालपुर पांडेयपुर थाने में तैनात एसआई रणविजय सिंह चौहान को चौकी प्रभारी सेंट्रल जेल बनाया गया है।
चौबेपुर थाने में तैनात एसआई अभिषेक कुमार तिवारी को चौकी प्रभारी मण्डुवाही, लालपुर पांडेयपुर थाना में तैनात अमरजीत कुमार को चौकी प्रभारी लहरतारा, चौकी प्रभारी लहरतारा पवन कुमार को थाना शिवपुर, चौकी प्रभारी मण्ड़ुवाडीह अमित सिंह को थाना चौबेपुर, सेंट्रल जेल चौकी प्रभारी राहुल कुमार सिंह को थाना सारनाथ स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा दो हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार पांडेय का चौबेपुर थाना से लोहता, अनुनेष सिंह का थाना रोहनियां से वरूणा जोन पुलिस उपायुक्त कार्यालय स्थानांतरण किया गया है।









