
बलिया: नगरा नगर पंचायत में प्रसिद्ध कपड़े की दुकान मुमताज रेडिमेट स्टोर व मुमताज साड़ी सेंटर मेन चौक में तड़के बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से दो मंजिला फैंसी साड़ी सेंटर में आग लग गई। जिससे लाखों का सामान जल कर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार आग लगने की सूचना प्रातः काल में टहलने वाले लोगों ने दुकान मालिक मुमताज को फोन करके दी। तब तक मालिक के घर से दुकान तक आने में लाखों के रिडीमेट कपड़े व साड़ियों से भरी दुकान में पूर्ण रूप से आग की चपेट में आ गया। जिसके बाद सुचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम को ने आग पर काबू पाने में सफलता पाई।
वहीं दुकान मालिक के अनुसार दुकान में लगभग पच्चास लाख तक के साड़ी व रेडिमेट कपड़े और लाख रुपए नगदी स्वाहा हो गए। खबर लिखे जाने तक दुकान मालिक की तबियत काफी बिगड़ गई, जिसे बलिया हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।