कुशीनगर: मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी इंद्र कुमार तिवारी की फर्जी शादी रचाकर की गई निर्मम हत्या ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। यह हत्याकांड सुहागरात के दिन अंजाम दिया गया, जिसमें मुख्य आरोपी गोरखपुर निवासी साहिबा बानो उर्फ खुशी तिवारी, उसके प्रेमी कौशल कुमार और साथी समसुद्दीन शामिल हैं।
फर्जी पहचान और सुनियोजित साजिश
इंद्र कुमार तिवारी ने प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से अपनी शादी न होने और 18 एकड़ जमीन होने की बात साझा की थी। इसी जानकारी के बाद साहिबा बानो ने फर्जी पहचान बनाकर ‘खुशी तिवारी’ के नाम से इंद्र से संपर्क किया और शादी का नाटक रचा। कसया (कुशीनगर) स्थित आइडियल होटल में मांग में सिंदूर भरवाकर होटल के कमरे में फर्जी विवाह का नाटक किया गया।
हत्यारों ने वसीयत लिखवाकर दी नींद की गोलियां
साजिश के तहत साहिबा और कौशल ने इंद्र से एक हलफनामा लिखवाया, जिसमें कहा गया कि इंद्र की मृत्यु के बाद संपत्ति की वारिस साहिबा होगी। इसके बाद इंद्र को नींद की गोलियां दी गईं, जिससे वह बेहोश हो गया।
सुकरौली में ले जाकर की गई चाकुओं से निर्मम हत्या
बेहोशी की हालत में इंद्र को गाड़ी से कुशीनगर के सुकरौली क्षेत्र ले जाया गया, जहां तीनों ने मिलकर उसकी चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया और आरोपी ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गए।
पुलिस जांच जारी, तीनों आरोपी फरार
पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या और धोखाधड़ी के विभिन्न धाराओं के तहत जांच शुरू कर दी है। घटना के पीछे की मंशा पूरी तरह संपत्ति हड़पने की साजिश थी। फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।