वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा संरक्षा सुदृढ करने हेतु वाराणसी मंडल के गाजीपुर घाट खंड पर स्थित पुल संख्या 71
बी के मरम्मत कार्य हेतु ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियां का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायगा।
निरस्तीकरण:-
बलिया एवं प्रयागराज रामबाग से 27 मई 2025 को चलने वाली 55131 / 55132 बलिया – प्रयागराज रामबाग-बलिया
सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
वाराणसी सिटी एंव छपरा से 27 मई 2025 को चलने वाली 55140/55139 वाराणसी सिटी-छपरा-वाराणसी सिटी
सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्ततन:-
सूरत से 26 मई 2025 को चलने वाली 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औड़िहार – मऊ-बलिया के रास्ते
चलायी जायगी।
लखनऊ जं0 से 26 मई 2025 को चलने वाली 15054 लखनऊ जं0-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार – मऊ-बलिया
के रास्ते चलायी जायगी।
नियंत्रण:-
छपरा से 27 मई 2025 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायगी।
नई दिल्ली से 27 मई 2025 को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर
चलायी जायगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।