
वाराणसी: होली को लेकर नगर निगम प्रशासन ने कमर कस ली है। आमजन की सहूलियत के लिए नगर निगम प्रशासन ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। किसी भी तरह की समस्या होने पर लोग इन नंबरों पर फोन कर शिकायत कर सकते हैं।
जोनल अधिकारियों के नम्बर
1. आदमपुर जोन-मृत्युंजय नारायण मिश्र- 9452762627
2. भेलूपुर जोन- कृष्ण चंद्र – 8417960695
3. दशाश्वमेध जोन – जितेन्द्र कुमार आनंद – 8601872663
4. कोतवाली जोन – जयकुमार- 8318791270
5. वरूणापार – जितेंद्र कुमार आनंद – 8601872663
6. रामनगर – मृत्युंजय नारायण मिश्र – 9452762627
7. सारनाथ – अनुपम त्रिपाठी – 8601872888
8. ऋषि मांडवी – शिखा मौर्या – 9305220466
पेयजल एवं सीवरेज की समस्या के लिए जलकल के दो सहायक अभियंता, कौशल कुमार कौशिक, मो. 9151023807 की तैनाती कंट्रोल कमांड सेंटर में प्रातः 6 बजे से अपराह्न 2 बजे तक एवं विकास कुमार निषाद, मो. 9151023809 की तैनाती अपराह्न 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है।
कमांड सेंटर टोल फ्री नम्बर – 1533 पर नगरीय समस्या से संबंधित फोन कर समस्या का निदान करा सकते हैं

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।