
गाजीपुर: नंदगंज पश्चिम रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनाने के सिलसिले में सुबह से क्रासिंग के पूरब साइड में उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा पिलर बनाने के लिए गड्ढा खोदने का कार्य शुरू हो चुका है, जिससे वाहनों को आवागमन में परेशानी हो रही है. कभी-कभी एक साइड से वाहन आने पर दूसरे साइड के वाहन को निकलने का इंतजार करना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि रेलवे की बड़ी लाइन बनने की वजह से इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन अधिक हो गया है, जिसकी वजह से पश्चिम क्रासिंग के फाटक को बंद करना पड़ता था जिसकी वजह से अक्सर जाम लग जाता था. उसी समय रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव था जो कुछ माह पूर्व सरकार द्वारा लगभग 46 करोड़ रुपए बजट आवंटित कर दिया गया है उसमें से पहली किस्त करीब 10 करोड़ 80 लाख रुपए भेज दी गई है.
वहीं ओवर ब्रिज बनाने का कार्य उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है. ओवर ब्रिज बन जाने से जाम की समस्या दूर हो जायेगी. कुछ काम रेलवे क्रासिंग के पश्चिम साइड हुआ है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।