वाराणसी: पंच दशनाम जूना अखाड़ा के साधु महात्माओं ने अपने शिष्य महंत राम नारायण गिरी को श्री श्री 1008 पंचमुखी हनुमान गढ़ी आल्हा काल्हा पोखरा परमानंदपूर मंदिर का महंत नियुक्त किया और उन्हें सम्मानित किया।
मीडिया से बात करते हुए महंत सुरेंद्र गिरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारे का प्रोग्राम रखा गया है, जैसे पंचमुखी हनुमान है यहां पर आल्हा पोखरा है मठ मंदिर है हम साधु महात्माओं का काम है धर्म की रक्षा करना मत मंदिर का देखभाल करना कोई मंदिर में पुजारी नहीं है तो वहां पर पुजारी रखना धर्म का काम है आगे बढ़ाना।
महंत सुरेंद्र गिरी ने बताया कि धर्म पर सवाल खड़ा करना उचित नहीं है इस समय राजनीति पार्टियों धर्म पर सवाल खड़ा करके मीडिया में हाईलाइट होना चाहती हैं जो कि यह अच्छा नहीं है जिसकी सरकार होती है वह धर्म की बात करता है जो संविधान के अंदर होता है वह संविधान की बात करता है इस तरह सनातन धर्म एक संविधान है उसे संविधान के अंतर्गत हम लोग आते हैं और सनातन धर्म को बढ़ाने के लिए हम लोग जगह-जगह जाकर प्रचार प्रसार करते हैं और लोगों को सनातन के बारे में बताते हैं।
इस कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने किया, उन्होंने बताया कि श्री श्री 1008 पंचमुखी हनुमान गढ़ी आल्हा कल पोखरा बहुत ही पुराना है यहां के आसपास के रहने वाले हजारों की तादाद में आते हैं पूजा पाठ करते हैं इस मंदिर की अनेक मान्यताएं हैं जो श्रद्धा मन से श्रद्धालु मांगता है तो उसकी मनोकामना भगवान जरूर पूरी करते हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।